वाराणसी। रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए रविवार को जिले में मिठाई और राखियों की दुकानें खुली रहीं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोग खरीददारी करते दिखे।
चेतगंज स्थित राजेश स्वीट्स के बाहर दो गज की दूरी पर बड़े बड़े आकार के स्क्वाएर बनाये गये थे, जिसमें खड़े होकर लोग अपनी बारी की प्रतीक्षा करते दिखे। दुकान के संचालक मयंक और रोहित यादव ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के दिशानिर्देशों का हम अक्षरश: पालन कर रहे हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए दुकान के बाहर हमने दो दो गज की दूरी पर स्क्वाएर बनाये हैं।
उन्होंने बताया कि दुकान पर आने वाले सभी ग्राहकों से हम ये अनुरोध कर रहे हैं कि वो स्क्वाएर में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करें। दुकान में आने वालों का मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है। साथ ही दुकान की गेट पर भी हम लोगों का हैंड सैनेटाइज करा रहे हैं।
वहीं कुछ ऐसा ही नजारा कचहरी स्थित न्यू राजश्री स्वीट्स के बाहर भी दिखा। इसके अलावा शहर में सजी स्थायी और अस्थायी राखी की दुकानों पर भी ग्राहक दिखे। हालांकि अस्थायी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की कोई व्यवस्था नहीं दिखी।
देखें तस्वीरें